नाईट मार्केट की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप

वाराणसी, जनमुख न्यूज। चौकाघाट पुल के नीचे बनी नाइट मार्केट की एक दुकान में आज सुबह सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि एक के बाद एककर तीन सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट से कैंट रेलवे स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे दुकानों में आग लगी। जहां आग लगी थी, उसी के ठीक सामने सामने पेट्रोल पंप है। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले बालू, पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझी।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। आग से खाने-पीने की दुकानों का सारा सामान जल गया। आग की चपेट में आने से १० से अधिक स्टाल जलकर खाक हो गए। खाद्य सामग्री से लेकर नोटों की गड्डियां जलकर राख हो गए।
बताया जाता है कि फ्लाईओवर के नीचे कैंट रेलवे स्टेशन के सामने पिलर संख्या ५६ और ५७ के बीच खाने – पीने की एक दर्जन से अधिक दुकानें हैं। सुबह लगभग सवा आठ बजे राधेश्याम के भोजन के स्टाल में रखे एक सिलेंडर से अचानक गैस लीक होने लगी और देखते ही देखते आग पकड़ लिया। आग लगते ही अफरातफरी मच गई। इसके एक के बाद एककर तीन सिलेंडर (ब्लास्ट) हुए। मौके पर मौजूद ट्रैफिक के सिपाही संजय ने तत्काल कंट्रोल रूम के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी। १५ मिनट में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
फ्लाईओवर के नीचे जली दुकानों में सबसे अधिक नुकसान संजय यादव निवासी कबीरचौरा का हुआ। संजय की दुकान के बगल में ही राधेश्याम की दुकान थी। ब्लास्ट के बाद आग ने सबसे पहले राधेश्याम और संजय की दुकान को अपनी जद में लिया। संजय का दावा है कि उसके कैश बॉक्स में ढाई लाख से अधिक रुपए थे जो जलकर बेकार हो गए। स्टाल में मौजूद ३० लीटर से अधिक दूध, १०० किलो से अधिक दही खराब हो गए। उधर राधेश्याम, संजय, अजय समेत १० लोगों की दुकानें जलकर राख हो गई।
कैंट रेलवे स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे जहां आग लगी थी, ठीक सामने सड़क पार पेट्रोल पंप है। जिसके चलते लोगों में किसी बड़ी घटना की आशंका सताने लगी। हालांकि फायर बिग्रेड ने समय पर बड़ी घटना से लोगों को बचा लिया।

