काशी अग्रवाल समाज चुनाव: संतोष अग्रवाल बने सभापति, पीली पर्ची का दबदबा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़।
वाराणसी में श्री काशी अग्रवाल समाज के चुनाव में संतोष अग्रवाल (हरे कृष्णा ज्वैलर्स) को अगले तीन वर्षों के लिए सभापति चुना गया। भाजपा नेत्री रचना अग्रवाल को प्रधानमंत्री और नीरज अग्रवाल व दीपक अग्रवाल को उप सभापति निर्वाचित किया गया।
इस चुनाव में गोविंद अग्रवाल बॉबी, अग्रवाल और अरविंद जैन का कार्यकारिणी में चुने गए हैं। वहीं, अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज मंत्री/प्रबंधक पद के लिए मैदान में उतरीं रितू गर्ग को हार का सामना करना पड़ा।
पीली पर्ची पैनल की शानदार जीत
मतगणना के बाद स्पष्ट हुआ कि पीली पर्ची पैनल का दबदबा रहा और अधिकांश पदों पर उसके प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। इस बार चुनाव में 111 प्रत्याशी 55 पदों के लिए मैदान में थे। रविवार को 4548 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि समाज के कुल 7500 से अधिक सदस्य सूचीबद्ध थे।
नव निर्वाचित टीम की जिम्मेदारी
नई कार्यकारिणी अगले तीन सालों तक समाज की शिक्षण संस्थाओं, धर्मशालाओं और सामुदायिक भवनों के संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी। श्री काशी अग्रवाल समाज के विभिन्न पदों पर सभापति, उप सभापति, प्रधानमंत्री, अर्थ मंत्री, सहायक अर्थ मंत्री, मंत्री, कॉलेज प्रबंधक और अन्य कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।

