वाराणसी में मुठभेड़: गोली लगने से बदमाश घायल, फायरिंग का था आरोपी

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर भाग रहे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह बाइक समेत गिर पड़ा।
पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से एक पिस्टल और बाइक बरामद की गई। जांच में पता चला कि घायल बदमाश की पहचान राजेश सिंह बंटी के रूप में हुई है, जो चोलापुर क्षेत्र के तेवर निवासी निशांत सिंह को गोली मारने का आरोपी है।
घटना के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। साथ ही आला अधिकारी भी निरीक्षण के लिए पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के लमही इलाके में कार ओवरटेक करने के विवाद में निशांत सिंह को गोली मारी गई थी। गोली उनके जबड़े को चीरते हुए निकल गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
निशांत रामकटोरा में प्राइवेट नौकरी करते हैं और रोज की तरह घर लौट रहे थे। रास्ते में अल्टो कार सवारों से ओवरटेक को लेकर बहस हुई, जिसके बाद आरोपी ने पिस्टल से उनके मुंह में सटाकर गोली चला दी।
घायल निशांत को तत्काल ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान की और मुठभेड़ में उसे पकड़ने में सफलता हासिल की।

