मोबाइल गेम बना जानलेवा: टीचर ने पति से नाराज होकर की खुदकुशी, दो दिन पहले मनाया था बेटे का जन्मदिन

वाराणसी जनमुख न्यूज़। गुरुवार की रात एक महिला टीचर ने पति से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शिवपुर के भरलाइ क्षेत्र की है, जहां केंद्रीय विद्यालय आयर में संविदा शिक्षिका के पद पर कार्यरत ज्योति सिंह ने घर के कमरे में दुपट्टे से फंदा बनाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या से कुछ देर पहले पति रोहित सिंह मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी।
पति के गेम खेलने से नाराज होकर ज्योति कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो पति ने शोर मचाया और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। ज्योति को फौरन दीनदयाल राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हालांकि घटना की सूचना अस्पताल से मिलने के बाद भी पुलिस ने वीआईपी मूवमेंट का हवाला देकर दो घंटे तक कार्रवाई नहीं की। बाद में चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
ज्योति और रोहित की शादी 2019 में हुई थी। दंपती 2021 से किराए के मकान में रह रहे थे। एक अप्रैल को उनके बेटे राघव का चौथा जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया था। दो अप्रैल को भतीजी के जन्मदिन समारोह में भी दोनों साथ शामिल हुए थे।
ज्योति के भाई मनमीत सिंह ने बताया कि बहन की शादी के बाद कभी ससुराल वालों से कोई झगड़ा या दहेज की शिकायत नहीं हुई। हालांकि, ज्योति को माइग्रेन की समस्या थी और उसे जल्दी गुस्सा आ जाता था।
यह दुखद घटना बताती है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर उपजे तनाव कैसे एक हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर सकते हैं।

