टैरिफ वार का आईफोन की ब्रिकी पर होगा असर, सिर्फ अमीर ही कर सकेंगे खरीददारी

डोनाल्ड ट्रंप ने नई टैरिफ नीति को लागू कर दिया है, जिससे कई लोगों के जीवन पर असर पड़ने वाला है। इस बार एप्पल के आईफोन के कारण ये टैरिफ नीति फिर से सुर्खियों में आ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाया गया ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ ट्रेड वर्ल्ड वॉर की संभावना को बढ़ा रहा है।
रिपोर्ट की मानें तो अगर एप्पल अपने यूजर्स पर भी ये एक्सट्रा लागत डालेगा तो आईफोन की कीमत लगभग २,३०० डॉलर तक पहुंच सकती है। आईफोन का निर्माण मुख्य रूप से चीन में होता है, जहां अब ५४ज्ञ् का भारी टैरिफ लगा दिया गया है। यह टैरिफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से आयातित सामान पर लगाया गया है, जिसमें आईफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी शामिल हैं। ऐसे में एप्पल के पास दो विकल्प हैं: या तो वह इस टैरिफ की लागत खुद वहन करे, या फिर इसे ग्राहकों पर डाल दे। इसका मतलब है कि एप्पल को या तो अपने मुनाफे में कटौती करनी होगी या फिर आईफोन की कीमतें बढ़ानी होंगी।
बढ़ सकती है आईफोन की कीमत
डोनाल्ड ट्रंप की नीति के कारण आईफोन की कीमत में ३० से ४० फीसदी तक इजाफा हो सकता है। आईफोन १६ जो त्र्७९९ में त्र्७९९ की कीमत पर लॉन्च हुआ था, इसकी कीमत अब त्र्१,१४२ तक पहुंच जाएगी। एप्पल के आईफोन के अलावा इसके अन्य डिवाइस भी महंगे हो सकते है।
एप्पल आई मुश्किल में
सीएफआरए के जानकारों का कहना है कि एप्पल अपने यूजर्स पर सिर्फ पांच से १० फीसदी की लागत ही लगा सकेगा। एप्पल कंपनी फिलहाल कीतम में बड़ा बदलाव नहीं करेगी खासतौर से आईफोन १७ के लॉन्च होने तक। एप्पल कुछ निर्माण भारत और वियतनाम जैसे देशों में शिफ्ट कर रहा है। यहां भी टैक्स २६ से ४६ फीसदी होने के कारण कीमत में अधिक फर्क नहीं आएगा।

