आजमगढ़ थाने में दलित युवक की मौत पर गरमाई सियासत, चंद्रशेखर आज़ाद बोले- सड़क से सदन तक होगा संघर्ष

आजमगढ़, जनमुख न्यूज़। जनपद के तरवां थाना क्षेत्र में दलित युवक सनी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। पीड़ित परिवार से सपा, बसपा और भाजपा के प्रतिनिधिमंडल पहले ही मुलाकात कर चुके हैं। शुक्रवार को भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सनी के परिजनों से बात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
चंद्रशेखर ने कहा कि सनी को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा और इसके लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने सनी के परिवार को हर संभव सहायता देने का वादा करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने सनी को तीन दिनों तक गैरकानूनी रूप से हिरासत में रखा, जो कि कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर चालान पेश नहीं किया गया, जो कि गंभीर लापरवाही और कानून से खिलवाड़ है।
भीम आर्मी प्रमुख ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी दी जाए, ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें।
इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है और अब सभी निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

