छात्रा से गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, नशे में रखकर देह व्यापार भी कराया: हुक्का बार संचालक समेत 9 गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 18 वर्षीय ग्रेजुएशन की छात्रा को हुक्का बार संचालक और उसके साथियों ने पहले शराब और हेरोइन का नशा दिया, फिर 7 दिनों तक गैंगरेप किया और उसे जबरन देह व्यापार में धकेल दिया। पुलिस ने इस मामले में हुक्का बार संचालक अनमोल गुप्ता समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 11 आरोपी अब भी फरार हैं।
पीड़िता के पिता ने बताया कि 29 मार्च को उनकी बेटी काम पर निकली थी, लेकिन 4 अप्रैल को जब वह वापस आई तो बेहद डरी और नशे की हालत में थी। होश में आने के बाद उसने बताया कि उसका एक परिचित राज विश्वकर्मा उसे होटल ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो बना लिया। बाद में इस वीडियो के आधार पर अन्य लोगों ने भी ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया।
छात्रा को कई होटलों और हुक्का बार में ले जाया गया, जहां उसे अलग-अलग लोगों के हवाले किया गया। पीड़िता को लगातार नशे में रखा गया ताकि वह विरोध न कर सके। आरोपियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया था। यहां तक कि चलती कार में भी उसके साथ रेप हुआ और उसे सड़क पर फेंक दिया गया।
छात्रा की हालत देखकर माता-पिता सदमे में हैं। पीड़िता की मां ने एफआईआर में आरोप लगाया कि पहले पुलिस ने उनकी बात अनसुनी की और दिनभर थाने में बैठाए रखा। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ही केस दर्ज हुआ।
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर चार थानों की टीमें बनाई गईं। 24 घंटे के भीतर 33 जगहों पर छापेमारी कर 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सोमवार को छह और मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अनमोल गुप्ता इस गैंग का मास्टरमाइंड निकला, जो पहले भी सेक्स रैकेट के मामले में जेल जा चुका है।
DCP वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद IPC की धाराएं और सख्त की जाएंगी।

