वाराणसी में दर्दनाक हादसा: पारिवारिक विवाद से आहत महिला ने दो बेटों संग दी जान, ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जंसा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान मीनू (32), विप्लव (5) और विपिन (3) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मीनू का अपने जेठ और जेठानी के साथ सोमवार को झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपने मायके हाथी बाजार भदैया चली गई थी, लेकिन मंगलवार को वह दोबारा ससुराल लौट आई, जहां फिर से विवाद हुआ और उसे पीटा गया। इस पर वह दोनों बच्चों को लेकर जंसा थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने इसे पारिवारिक मामला कहकर अनदेखा कर दिया।
घटना से कुछ समय पहले मीनू ने अपने पति विकास को फोन कर आत्महत्या की चेतावनी दी, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद मीनू रोते हुए चौखंडी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची और महाकाल एक्सप्रेस को आता देख अपने दोनों बच्चों को लेकर रेलवे ट्रैक पर खड़ी हो गई। ट्रेन चालक ने हॉर्न बजाया और उसे हटने का इशारा किया, मगर वह टस से मस नहीं हुई। ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतका के पति विकास सिंह सूरत की एक कंपनी में काम करता है। होली पर वह घर आया था और तब से संपत्ति के बंटवारे को लेकर परिवार में तनाव चल रहा था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और ट्रैक को साफ कराया। मृतका के भाई कमलेश की तहरीर पर सास, ससुर, जेठानी और पति के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

