काशी में मौसम ने बदला मिज़ाज, अचानक बारिश से तापमान में गिरावट

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले में आज मौसम ने अचानक करवट ली है। बृहस्पतिवार को दोपहर बारह बजे तक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जो एक घंटे तक चलती रही। बादलों की गरज और बिजली चमक के कारण लोग जहां थे कुछ पल के लिए वहीं रुक गए। बारिश के चलते तेज धूप और भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है वहीं आंधी और बारिश से फसलों को नुकसान होने की संभावना है। जिन किसानों के गेहूं की फसल अभी नहीं कटी वह तो थोड़ी राहत में हैं लेकिन जिनके कटकर खेत में पड़े हैं उनको अधिक नुकसान होने की बात सामने आ रही है।
वाराणसी में आंधी के जैसे रह-रहकर हवाएं बह रहीं थीं। इसके बाद तीखी धूप निकल गई। वहीं दोपहर में सूरज के 90 डिग्री में आते-आते मौसम बदलने लगा और तेज बारिश ने काशी के मौसम सुहाना बना दिया। पूरे बनारस में बादल की वजह से अंधेरा सा छा गया है। हालांकि बाद में धीरे – धीरे बादल छंट गए और फिर से हल्की धूप निकल आई।

