आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से तबाही: चार जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से कई मौतें, मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज़ करने के निर्देश

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश में आई आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ है। खराब मौसम के चलते विभिन्न जिलों में जान-माल का नुकसान हुआ है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को तत्काल राहत कार्यों को पूरी तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का सर्वेक्षण करने और राहत वितरण की निगरानी के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान, बारिश और वज्रपात जैसी आपदाओं से होने वाली जनहानि व पशुहानि की स्थिति में प्रभावितों को तुरंत राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। घायलों को उचित और समयबद्ध उपचार सुनिश्चित कराया जाए।
गेहूं की सरकारी खरीद के चलते उन्होंने मंडियों और खरीद केंद्रों पर सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने फसल क्षति का मूल्यांकन कर रिपोर्ट शासन को भेजने और जलजमाव की स्थिति में त्वरित जल निकासी की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए।
जिलों से आई दुखद खबरें:
सीतापुर जिले में खराब मौसम के चलते दो लोगों की जान चली गई। बिसवां के ग्राम पंचायत जनुवा के मजरा मोचखुर्द में खेत में काम कर रहे 23 वर्षीय किसान हरिश्चंद्र भार्गव की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं एक महिला की भी दीवार गिरने से जान चली गई।
लखनऊ और आसपास बारिश से मौसम सुहावना, लेकिन नुकसान भी:
राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार सुबह से ही तेज हवाओं और घने बादलों के साथ बारिश शुरू हो गई। दिन में ही अंधेरा छा गया और तापमान में गिरावट आने से मौसम ठंडा व सुहावना हो गया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वा और पछुआ हवाओं के मेल से यह मौसमीय परिवर्तन हुआ। लखनऊ में सुबह 8:30 बजे तक 7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि एयरपोर्ट क्षेत्र में 2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। आसपास के जिलों जैसे बाराबंकी, रायबरेली और सीतापुर में भी अच्छी बारिश हुई।
आजमगढ़ में भी बिजली गिरने से दो की मौत:
आजमगढ़ के अहरौला और सरायमीर थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती और एक वृद्ध की मौत हो गई। इस दुखद घटना से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

