वाराणसी में PM मोदी का 50वां दौरा: 4000 जवान तैनात, SPG ने संभाली कमान

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने 50वें वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। इस खास मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम की सुरक्षा के लिए 4000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। एसपीजी की टीम पहले ही वाराणसी पहुंच चुकी है और मंच की कमान संभाल ली है। इसके साथ ही एनएसजी और एटीएस के कमांडो भी तैनात हैं। डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड लगातार चेकिंग में जुटे हैं, वहीं सभास्थल पर लगेज स्कैनर भी लगाया गया है।
एयरपोर्ट से लेकर जनसभा स्थल मेंहदीगंज, राजातालाब तक कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया है। हर चौराहे, सड़क और संभावित रूट पर फोर्स तैनात है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल देने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को खुद सभास्थल पहुंचकर सुरक्षा में लगे जवानों को ब्रीफ किया।
डमी फ्लीट से किया गया रिहर्सल
पीएम सुबह 11 बजे विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वायुसेना के हेलिकॉप्टर के जरिए जनसभा स्थल जाएंगे। लेकिन किसी तकनीकी कारण या खराब मौसम की स्थिति में सड़क मार्ग से लाने के लिए भी वैकल्पिक योजना बनाई गई है। इसी के तहत डमी फ्लीट के साथ रिहर्सल भी किया गया।
1629 करोड़ की 19 योजनाओं का उद्घाटन, 2255 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में कुल 3884 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। इनमें से 19 योजनाओं का उद्घाटन और 25 का शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे।
10 हजार की भीड़ के लिए तैयारियां, कार्यकर्ताओं में उत्साह
मेंहदीगंज में आयोजित जनसभा के लिए 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा के मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक जनसंपर्क में जुटे हैं। दूरदराज से आने वाले लोगों के लिए वाहनों की व्यवस्था भी की गई है।
सख्त निर्देश: नजर पब्लिक पर रहे, पीएम पर नहीं
पुलिस कमिश्नर ने जवानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि पीएम के आगमन पर फोकस सिर्फ पब्लिक पर हो। कोई भी जवान मोबाइल से फोटो या वीडियो बनाने की कोशिश न करे, ऐसा करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वर्दी और आईडी जरूरी, काले कपड़ों और तख्तियों पर रोक
सभी जवानों को अपनी वर्दी के साथ पहचान पत्र गले में टांगना अनिवार्य किया गया है। साफा या गमछा पहनने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही सभास्थल में काले कपड़े और नारों वाली तख्तियों पर रोक रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके। हालांकि, पीएम की तस्वीर लेकर आने वालों को रोका नहीं जाएगा।

