पूर्वोत्तर रेलवे के जूनियर हाई स्कूल में ७२ छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

वाराणसी, जनमुख न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे का मंडल चिकित्सालय रेल कर्मचारियों के साथ-साथ उनके बच्चों के स्वास्थ्य केप्रति सचेत है तथा उनके स्वास्थ्य की कुशलता हेतु सदैव प्रयासरत है । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा मंडल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर जे चौधुरी के नेतृत्व में न्यू लोको कॉलोनी छित्तूपुर स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के जूनियर हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय जाँच शिविर का आयोजन कर ७२ छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्यपरीक्षण किया गया ।मंडल चिकित्सालय द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य जाँच शिविर मंडल चिकित्सालय के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर आर सिंह सहायक मंडल चिकित्साअधिकारी डाँ अब्दुल माबूद डाँ अमरनाथ डाँ हर्ष सहित पैरामेडिकल टीम के कर्मचारी उपस्थित थे ।

