वाराणसी में सपा नेता हरीश मिश्रा पर हमला: दो हमलावर गिरफ्तार, तनाव के बीच सपा कार्यकर्ताओं का धरना

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सिगरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर बनारस वाले मिश्रा जी के नाम से फेमस समाजवादी पार्टी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला किया गया। आरोप है कि करणी सेना से जुड़े युवकों ने उन्हें निशाना बनाया। हमले के बाद मौके से चार में से दो हमलावर फरार हो गए, जबकि दो को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर गुलाब बाग पार्क में धरना शुरू कर दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। यादव ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो सपा कार्यकर्ता थाने का घेराव करेंगे।
घायल हरीश मिश्रा ने बताया कि वे अपने घर के बाहर आशा महाविद्यालय के मोड़ पर खड़े थे, तभी छह युवक अचानक पहुंचे और उन्हें घेरकर मारपीट करने लगे। हमलावरों के पास चाकू भी था, जिससे उन्हें चोटें आईं।
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से दो हमलावर पकड़े गए। इनमें से एक ने अपना नाम अविनाश पांडेय बताया और खुद को करणी सेना का सदस्य बताया। उसने दावा किया कि मिश्रा द्वारा करणी सेना के खिलाफ दिए गए बयान का बदला लेने के लिए हमला किया गया।
पुलिस ने दोनों पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। एडीसीपी काशी, सर्वणन टी ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है और मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में करणी सेना से जुड़ा कोई स्पष्ट सबूत सामने नहीं आया है, हालांकि जांच जारी है।
घटना के बाद घायल पक्ष को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

