तेज रफ्तार कार ने बाइक को कुचला, एक की मौत तीन लोगों की हालत गंभीर

वाराणसी, जनमुख न्यूज। चौबेपुर क्षेत्र के मुनारी बाजार में उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बीती रात करीब १२ बजे बाइक को कुचल दिया। हादसे में एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, आयर सरैया से रिश्तेदार के तेरहवीं कार्यक्रम से बाइक से लौट रहे कृष्ण कुमार ऊर्फ टाइगर (३५) निवासी खेतलपुर चौबेपुर की बाइक पर मां उर्मिला देवी (६५), बेटी गुनगुन (५), बेटा चीकू (३) सवार थे।
रविवार की देर रात चौराहे पर चौबेपुर की तरफ से मुहांव जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और कृष्ण के बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सभी घायल हो गए।
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर इलाज के लिए भेजा जहां ३ वर्षीय चीकू की मौत हो गई। वहीं, अन्य घायलों को पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मासूम के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।

