वाराणसी गैंगरेप केस: DCP वरुणा चंद्रकांत मीना का ट्रांसफर, PM मोदी की नाराजगी के बाद पहला बड़ा एक्शन

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। ग्रेजुएशन की छात्रा से गैंगरेप मामले में प्रशासन ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सख्त नाराजगी के चौथे दिन DCP वरुणा चंद्रकांत मीना को हटा दिया गया है। सोमवार रात उन्हें वाराणसी से हटाकर लखनऊ स्थित DGP ऑफिस अटैच कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, DCP मीना ने घटना के सामने आने के पहले ही दिन सख्त कदम नहीं उठाए। उन्होंने ना तो संबंधित थाना प्रभारी और दरोगा के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की, और ना ही किसी तरह की रिपोर्ट सौंपी। इससे उच्च अधिकारी असंतुष्ट थे, जिसके चलते यह फैसला लिया गया। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में 3-4 और अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।
घटना 29 मार्च की है, जब वाराणसी में एक छात्रा के साथ 23 लड़कों ने सात दिन तक गैंगरेप किया और फिर उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। छात्रा किसी तरह घर पहुंची और दो दिन तक बेहोश रही।
पुलिस ने अब तक 23 में से 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी 10 की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी अपने 50वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मामले की जानकारी ली और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पीएम ने स्पष्ट किया कि सभी दोषियों को कड़ी सजा मिले और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं। कमिश्नर ने उन्हें केस की विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपी थी।

