बहराइच में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, आठ गंभीर घायल

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। बहराइच जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के पास स्थित काटिलिया गांव के पास तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी लोग हीरापुर गांव (थाना हुजूरपुर) के निवासी थे और ऑटो बुक करके पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के यहां वलीमा समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। देखते ही देखते गोंडा-बहराइच मार्ग पर भारी जाम लग गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराने की कोशिश कर रही है।

