नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ED ने दायर किया आरोपपत्र, 25 अप्रैल को सुनवाई

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया है। इस केस की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को निर्धारित की गई है।
ईडी के इस कदम पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि, “नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना कानून की आड़ में राज्य प्रायोजित अपराध है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की बदले की राजनीति और डराने की कोशिश है। लेकिन कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं बैठेगा। सत्यमेव जयते!”

