युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी से पंजाब ने रचा इतिहास, सबसे कम रनों का बचाव करते हुए KKR को 16 रन से हराया

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रनों से शिकस्त दी। यह जीत खास इसलिए रही क्योंकि पंजाब ने महज 111 रनों का स्कोर डिफेंड कर इतिहास रच दिया। यह आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा सफल डिफेंस स्कोर बन गया है।
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में 111 रन बनाए। टीम की शुरुआत तेज रही, जहां प्रभसिमरन सिंह (30 रन) और प्रियांश आर्या (22 रन) ने पहले तीन ओवरों में ही टीम को 30 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद पंजाब की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 15.3 ओवर में ढेर हो गई। शशांक सिंह ने 18 रन, जेवियर बार्टलेट ने 11 और नेहाल वढेरा ने 10 रन जोड़े।
कोलकाता की ओर से हर्षित राणा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को दो-दो सफलताएं मिलीं, जबकि वैभव अरोड़ा और एनरिच नॉर्त्जे को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में विकेट गंवाए और पूरे मैच में कभी भी मजबूत स्थिति में नहीं दिखी। कप्तान अजिंक्य रहाणे और इम्पैक्ट प्लेयर अंगकृष रघुवंशी ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। रघुवंशी ने सर्वाधिक 37 रन बनाए, जबकि रहाणे और आंद्रे रसेल ने 17-17 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और तीन खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए।
पंजाब की जीत के हीरो रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल, जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 रन देकर 3 विकेट झटके। चहल के इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने आईपीएल में आठवीं बार 4 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया और इस मामले में सुनील नरेन की बराबरी कर ली।
यह जीत पंजाब के लिए न सिर्फ अंक तालिका में अहम रही, बल्कि आत्मविश्वास बढ़ाने वाली भी रही। वहीं KKR को इस हार से झटका जरूर लगा है, खासकर इतने छोटे लक्ष्य को चूकने के कारण।

