ईडी के ख़िलाफ़ वाराणसी में भी कांग्रेसियों ने भरी हुंकार, प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल आरोप पत्र को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र को कुचलने की साजिश और बदले की राजनीति का हिस्सा बताया है। इसी कड़ी में आज बुधवार को जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया।
प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों की जब्ती कानून के नाम पर एक प्रायोजित राजनीतिक हमला है, जिसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मंशा है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है और कांग्रेस कार्यकर्ता इसका पुरजोर विरोध करेगा।
कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ बदले की भावना से प्रेरित है, क्योंकि राहुल गांधी मोदी-अडानी-अंबानी गठजोड़ के खिलाफ खुलकर आवाज़ उठा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले गांधी परिवार को झुकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सत्य कभी नहीं झुकेगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि जांच एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल भाजपा सरकार की दुर्भावनाओं को दर्शाता है। पहले इनकम टैक्स विभाग और अब ईडी के जरिए कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने की साजिश रची जा रही है, लेकिन कांग्रेस एक जन आंदोलन की पार्टी है और सड़कों से लेकर संसद तक इस तानाशाही के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। उपस्थित प्रमुख नेताओं में राजेश्वर पटेल, राघवेंद्र चौबे, फ़साहत हुसैन बाबू, सजीव सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, ऋषभ पाण्डेय, डॉ. राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, वकील अंसारी, अरुण सोनी, राजीव राम, अशोक सिंह, विनोद सिंह, अनुराधा यादव, हसन मेहदी कब्बन, संतोष मौर्य, पियुष श्रीवास्तव, हिमांशु सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

