यूपी में आंधी-बारिश का कहर: 10 की मौत, अयोध्या में ट्रॉली पलटने से गई 3 महिलाओं की जान

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश में गुरुवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। पूर्वी हिस्सों में तेज आंधी और बारिश से भारी तबाही मची। अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी सहित 9 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, कई जगह ओले भी गिरे। इस दौरान अलग-अलग हादसों में अब तक 10 लोगों की जान चली गई है।
अयोध्या में सबसे ज्यादा नुकसान:
अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र के सैदपुर मजरे महोली गांव में आंधी से बचने के लिए तीन महिलाएं भूसे से लदी ट्रॉली के नीचे छिप गई थीं, लेकिन तेज हवा में ट्रॉली पलट गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 27 वर्षीय ललिता, 19 वर्षीय पूजा और 28 वर्षीय कमला शामिल हैं।
वहीं, जिले में एक अन्य हादसे में दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। इसके अलावा रुदौली के पास एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।
हाईवे पर जाम, एम्बुलेंस भी फंसी:
रौनाही से रुदौली तक हाईवे पर जगह-जगह पेड़ उखड़ने के कारण एक लेन पर करीब 16 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में कई एम्बुलेंस भी फंस गईं हैं। प्रशासन द्वारा हाईवे को क्लियर कराने का काम तेजी से किया जा रहा है।
बाराबंकी में 5 की मौत, कई गांवों में बिजली गुल:
बाराबंकी में आंधी के दौरान पेड़ और दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। जिले के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है।
अन्य जिलों में भी बारिश और फसल का नुकसान:
बहराइच, बलरामपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, अमेठी और लखीमपुर में 30 मिनट से डेढ़ घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।
लखनऊ में धूलभरी आंधी, आगे भी चेतावनी जारी:
लखनऊ में भी धूलभरी आंधी के बाद तेज हवाएं चल रही हैं और आसमान में बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में देर रात तक आंधी और बारिश की संभावना जताई है। शुक्रवार को प्रदेश के 37 जिलों में बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है।

