जौनपुर: नवविवाहिता का संदिग्ध हाल में फंदे से लटकता मिला शव, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप

जौनपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र स्थित पिलकिछा गांव में गुरुवार की रात एक नवविवाहिता का शव उसके बेडरूम में पंखे के हुक से साड़ी के सहारे लटकता मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की पहचान 21 वर्षीय सेजल शर्मा के रूप में हुई है, जिसकी शादी गत 8 मार्च को गांव निवासी शैलेश शर्मा से हुई थी। पुलिस ने बताया कि मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
उधर, मृतका के पिता संजय शर्मा ने सेजल के पति, ससुर, तीन जेठ और तीन जेठानियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
परिजनों के अनुसार, 12 मार्च को सेजल पहली बार अपने मायके गई थी और 14 अप्रैल को ससुराल वापस लौटी थी। गुरुवार को दोपहर के बाद वह छत पर अपने कमरे में गई और दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे से लटकी मिली।
मृतका के पिता का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। आरोप है कि हत्या के बाद शव को फंदे पर लटकाकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

