कनाडा में पंजाब की छात्रा की गोली लगने से मौत, हमले में नहीं थी लक्षित: पुलिस

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। कनाडा के हैमिल्टन शहर में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना में पंजाब की रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली लगने से मौत हो गई। वह मोहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं और काम पर जाने के लिए बस स्टॉप पर सार्वजनिक परिवहन का इंतजार कर रही थीं।
हैमिल्टन पुलिस के अनुसार, यह गोलीबारी शाम करीब 7:30 बजे हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हरसिमरत इस हमले का लक्ष्य नहीं थीं, बल्कि वह दो गाड़ियों के बीच हुई गोलीबारी की चपेट में आ गईं। एक काली मर्सिडीज एसयूवी से किसी ने सफेद सेडान कार में बैठे लोगों पर गोलियां चलाईं। इसी दौरान हरसिमरत को सीने में गोली लग गई। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के बाद दोनों वाहन घटनास्थल से फरार हो गए। गोलीबारी की कुछ गोलियां पास के एक घर की खिड़की में भी जा लगीं, हालांकि घर के किसी सदस्य को चोट नहीं आई।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी या वीडियो फुटेज है, तो वे उसे साझा करें।
यह घटना स्थानीय समुदाय, खासकर अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बीच सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गई है।

