वाराणसी : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले – अखिलेश को सुरक्षा नहीं, सुधार की जरूरत

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। आज वाराणसी दौरे पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव के पास पहले से ही गुंडे, माफिया और दंगाई मौजूद हैं। सपा तो माफियाओं की पार्टी बन चुकी है।”
केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश खुद दूसरों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। अगर उन्हें सुरक्षा चाहिए तो वे उचित माध्यम से मांग करें। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी अब “समाप्तवादी पार्टी” बनकर रह जाएगी।
ईडी को खत्म करने संबंधी अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मौर्य बोले, “ईडी कोई परचून की दुकान नहीं है जिसे बंद कर दिया जाए। इसका स्ट्राइक रेट 98% है, यह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।”
यूपी में विकास को लेकर सपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव केंद्र सरकार से मिलने वाले फंड का सही उपयोग नहीं कर पाए। उनके पास विकास का कोई विजन नहीं था, यही वजह रही कि जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया।
कांग्रेस पर भी हमला करते हुए उन्होंने कहा, “नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को कोर्ट जाना चाहिए, लेकिन वे ईडी ऑफिस और सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे साफ है कि पार्टी अब गांधी परिवार की गुलाम बन चुकी है।”
राहुल गांधी के गुजरात में बीजेपी को हराने के दावे पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा, “हम उन्हें रायबरेली में ही हरा देंगे।”
पश्चिम बंगाल की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाया कि “वहां गुंडागर्दी, हिंसा और हिंदुओं का पलायन हो रहा है। कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं। जनता इसका जवाब आने वाले चुनाव में जरूर देगी।”

आज अपने वाराणसी दौरे के दौरान मंदिरों में दर्शन- पूजन भी किया। डिप्टी सीएम सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहाँ उन्होंने बाबा का अभिषेक किया। इसके उपरांत डिप्टी सीएम काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में पहुंचे और वहाँ दर्शन पूजन किया।


