अखिलेश यादव का करणी सेना पर तीखा वार: कहा- ये ‘योगी सेना’, दलितों और अल्पसंख्यकों को डराने की साजिश

आगरा, जनमुख न्यूज़। राणा सांगा को लेकर राज्यसभा में दिए गए बयान के बाद उपजे सियासी विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मिलने आगरा के संजय प्लेस स्थित उनके आवास पहुंचे।
इस दौरान अखिलेश यादव ने करणी सेना पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये वास्तव में ‘योगी सेना’ है, जिसे सरकार से फंडिंग मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के स्वजातीय लोगों ने जिस तरह से तलवारें लहराईं, उसका मकसद पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों को डराना है। अखिलेश ने तुलना करते हुए कहा कि जैसे हिटलर अपनी सेना के जरिए लोगों की आवाज दबाता था, उसी तरह यह ‘योगी सेना’ भी लोगों को भयभीत कर रही है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सांसद सुमन के आवास पर जाने का निर्णय पहले ही ले लिया गया था और यह तय किया गया था कि कोई प्रदर्शन या शक्ति प्रदर्शन नहीं होगा। यह केवल एक पार्टी नेता से मुलाकात थी।
सपा प्रमुख ने करणी सेना द्वारा सांसद सुमन के आवास पर किए गए हमले को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह हमला अचानक नहीं हुआ, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया। हमलावरों का उद्देश्य जानलेवा था और यह हमला दलितों व अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश थी।
अखिलेश यादव के आगरा आगमन से पहले प्रशासन सतर्क था। किसी भी संभावित उपद्रव को देखते हुए हरीपर्वत चौराहे से स्पीड कलर लैब तक कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

