अनुराग कश्यप के बयान पर बवाल: वाराणसी में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुतला फूंका, बहिष्कार की अपील

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। फिल्म निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप द्वारा जाति विशेष पर की गई टिप्पणी के विरोध में वाराणसी में शनिवार को अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कचहरी परिसर से जुलूस निकालकर अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर अनुराग कश्यप का पुतला फूंका और उसकी जूतों से पिटाई की।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ टिप्पणी की है, जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अधिवक्ताओं ने कहा कि समाज को बांटने और जातीय उन्माद फैलाने के इरादे से इस तरह की बयानबाजी की जा रही है।
अधिवक्ताओं ने जनता से अनुराग कश्यप की आगामी फिल्मों का पूर्ण बहिष्कार करने की अपील की। विरोध स्वरूप अधिवक्ताओं के एक समूह ने श्रीपति मिश्र के नेतृत्व में एक बोतल में यूरीन भरकर स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुंबई स्थित अनुराग कश्यप के पते पर भेजा।
प्रदर्शन में श्रीपति मिश्र, आकाश पांडेय, आलोक सौरभ पांडे, शिवांग मिश्र, अंकित पांडेय, अमित कुमार चतुर्वेदी, विकास यादव, आयुष यादव और श्रीकांत यादव समेत कई अधिवक्ता शामिल रहे।

