दिल्ली से लौटकर बना लुटेरा: किराये का ऑटो लेकर दोस्तों संग करता था चैन स्नैचिंग, 4 गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। दिल्ली से करीब डेढ़ महीने पहले लौटे एक युवक ने शहर में किराए का ऑटो लेकर दो दोस्तों के साथ मिलकर महिलाओं से चेन और मंगलसूत्र छीनने की वारदातें शुरू कर दीं। सिगरा थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ऑटो चालक समेत तीन लुटेरों और चोरी का सोना खरीदने वाले एक आभूषण व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चोलापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी अजय सिंह, धरसौना के अभिषेक उर्फ राहुल जायसवाल, बड़ागांव थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी भरत लाल गोंड और जौनपुर के केराकत थाना अंतर्गत खुज्जी मोड़ निवासी इरफान के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ ग्राम सोने का टुकड़ा, 6400 रुपये नकद, वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस सभी आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।

