कालभैरव शृंगार में सिगरेट की वायरल फोटो पर विवाद, मंदिर प्रशासन ने बताया साजिश

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सोशल मीडिया पर बाबा कालभैरव की शृंगार के दौरान एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बाबा के चेहरे के पास सिगरेट दिखाई जा रही है। इस फोटो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिलीजुली हैं। कई यूजर्स ने इसे भगवान के अपमान और आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है। वहीं, कालभैरव मंदिर के व्यवस्थापक नवीन गिरि ने स्पष्ट किया कि यह फोटो पुरानी है और किसी ने इसे जानबूझकर साजिश के तहत वायरल किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी भ्रामक तस्वीरों पर भरोसा न करें और अफवाहों से दूर रहें।

