बेतिया पुलिस लाइन में आपसी विवाद के चलते खौफनाक वारदात, सिपाही ने साथी को मारीं 11 गोलियां

पटना, जनमुख न्यूज़। बिहार के बेतिया में स्थित पुलिस लाइन परिसर में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब एक पुलिस जवान ने अपने ही साथी को गोलियों से छलनी कर दिया। मृतक जवान की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है, जिसे उसके सहयोगी सिपाही परमजीत कुमार ने एसएलआर से गोली मार दी।
प्रत्यक्षदर्शी सिपाहियों के अनुसार, किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर परमजीत ने अपनी सरकारी राइफल तान दी और गुस्से में आकर सोनू पर लगातार फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि परमजीत ने कुल 20 से अधिक राउंड फायर किए, जिनमें से 11 गोलियां सीधे सोनू के चेहरे पर लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस चौंकाने वाली घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।

