बिहार दौरे पर खरगे का बीजेपी-नीतीश पर तीखा हमला, बोले – ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ की धरती से देंगे जवाब

पटना, जनमुख न्यूज़। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को एक दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे। बक्सर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व की इस धरती को नमन किया। खरगे ने कहा, “मैं उन तमाम महान व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने बिहार से निकलकर देश-दुनिया को राह दिखाई। चंपारण से महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की, जिसने आजादी की नींव रखी। आज हम ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली’ के तहत यहां आए हैं, जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”
खरगे ने बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को याद करते हुए कहा कि यह भूमि संविधान सभा के प्रोटेम अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा, बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह और कई महापुरुषों की कर्मभूमि रही है। उन्होंने कहा कि बिहार ने कई समाज सुधारक और राजनीतिक हस्तियां देश को दी हैं, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया।
राजनीतिक हमले में खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “यह जोड़ी सिर्फ सत्ता की कुर्सी के लिए बनी है, ना कि बिहार के विकास के लिए।” उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अवसर देखकर गठबंधन बदलते रहते हैं, जिससे बिहार की जनता का भला नहीं हो सकता।
खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए वक्फ संशोधन कानून को जबरन थोपा गया कदम बताया और कहा कि इससे धार्मिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा है। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर पिछड़ों, दलितों और महिलाओं के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। मनु स्मृति का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि “महिलाओं को शिक्षा और सम्मान से वंचित रखने वाली सोच को बाबा साहेब आंबेडकर ने तोड़ा और संविधान में सभी को बराबरी का हक दिलाया।”
बक्सर रैली के लिए कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने पूरी तैयारी की थी, हालांकि कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ। खरगे का पटना में होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। दौरे से पहले उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर केंद्र पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि “सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट सिर्फ एक साजिश है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।”
खरगे ने कहा कि अब वक्त है कि हम जनता के बीच जाकर भाजपा की नीतियों और साजिशों को बेनकाब करें और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करें।

