पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या: पत्नी और बेटी हिरासत में, मानसिक तनाव बना वजह

बेंगलुरु, जनमुख न्यूज़। कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की रविवार को उनके बंगलूरू स्थित आवास पर हत्या कर दी गई। 68 वर्षीय ओम प्रकाश मूल रूप से बिहार के चंपारण के निवासी थे और 2015 से 2017 तक राज्य के डीजीपी पद पर कार्यरत रहे थे।
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना खुद उनकी पत्नी पल्लवी ने रविवार शाम पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ओम प्रकाश का खून से लथपथ शव बरामद किया। शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उनकी मौत हुई।
ओम प्रकाश की पत्नी और बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने भी उनके झगड़ों की पुष्टि की है।
बंगलूरू के एडिशनल सीपी विकास कुमार ने बताया कि ओम प्रकाश के बेटे से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई जा रही है और उसके आधार पर FIR की प्रक्रिया की जा रही है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सेंट जॉन्स अस्पताल भेजा गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने HSR लेआउट थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

