वाराणसी में शादी समारोह के दौरान बच्ची से गलत हरकत की कोशिश, आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। रामनगर इलाके में एक शादी समारोह के दौरान एक तीन वर्षीय बच्ची से अनुचित हरकत की कोशिश का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार देर रात की है, जब समारोह के दौरान बच्ची को एक परिचित युवक एकांत में ले गया।
बच्ची की मां उसे खोजते हुए मौके पर पहुंची, जहां संदेहास्पद स्थिति देख उसने शोर मचाया। परिजनों और अन्य लोगों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि आरोपी बच्ची का मौसेरा मामा लगता है।
जानकारी के अनुसार, शादी बिहार के कोचस से आए वर-वधु पक्ष के बीच रामनगर के एक निजी लान में हो रही थी। इसी दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई।
एडीसीपी काशी सरवणन टी ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है, और संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

