जब अचानक विज्ञापन बोर्ड पर चलने लगी अश्लील क्लिप

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक सरकारी एजेंसी के विज्ञापन बोर्ड पर कल रात अचानक से अश्लील क्लिप चलने लगी जिससे राह चलते लोग शर्मसार हो गए। कनॉट प्लेस के डिजिटल साइन बोर्ड पर अश्लील क्लिप को चला देख एक राहगीर ने उसकी वीडियो बनाई और पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है कि कनॉट प्लेस के एच ब्लॉक में एक डिजिटल बोर्ड लगा है और इस बोर्ड पर रात तकरीबन १०:३० बजे के करीब अचानक से अश्लील क्लिप चलने लगी। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में इसी तरह की घटना सामने आई थी। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर विज्ञापन के लिए लगाई गई स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी थी।

