चुनार पुलिस ने अष्टधातु की एक करोड़ की मूर्ति के साथ तीन तस्कर पकड़े, मुख्य सरगना फरार

मिर्जापुर, जनमुख न्यूज़। चुनार पुलिस ने रविवार को बरिगवां खरहटिया के पास से तीन युवकों को अष्टधातु से बनी एक करोड़ रुपए मूल्य की वेणु गोपाल की मूर्ति के साथ गिरफ्तार किया है। यह मूर्ति दक्षिण भारत के किसी मंदिर से चोरी की गई थी।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अभिमन्यु उर्फ मन्नू, नागेंद्र कुमार और रविकांत उर्फ सोनू के रूप में हुई है, जो सभी चुनार क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये युवक चोरी का सामान बेचने की कोशिश में हैं, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए तीनों को एक बाइक के साथ धर दबोचा गया।
पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 15 किलो वजनी अष्टधातु की वेणु गोपाल मूर्ति बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो दक्षिण भारत के मंदिरों से मूर्तियां चुराकर उन्हें बेचने का काम करता है और आपस में धनराशि बांटता है।
एएसपी सिटी नितेश सिंह और सीओ चुनार मंजरी राव ने पुलिस लाइन सभागार में इस पूरे मामले का खुलासा किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का मुख्य सरगना सुनील अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है। सुनील की गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि मूर्ति किस मंदिर से चोरी की गई थी और इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

