देवरिया में ट्रॉली बैग हत्याकांड का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त संग की थी पति की हत्या

देवरिया, जनमुख न्यूज़। जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव में रविवार को ट्रॉली बैग में मिले युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझा ली। सोमवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मृतक की पहचान नौशाद पुत्र अली अहमद निवासी भटौली, थाना मईल के रूप में हुई। उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी रजिया सुल्तान उर्फ शिबा ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर की थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम को भेजा गया। शव की पहचान के बाद मृतक के परिजनों की ओर से मईल थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
जांच के दौरान पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। रजिया ने बताया कि उसका प्रेम संबंध गांव के ही उसके भांजे रोमान पुत्र एहसान से था, जिसकी भनक पति नौशाद को लग गई थी। इसके चलते रजिया, रोमान और रोमान के मित्र हिमांशु पुत्र सत्यप्रकाश (निवासी विशौली माफी, थाना मईल) ने मिलकर हत्या की साजिश रची।
शनिवार की रात करीब दो बजे तीनों ने मिलकर नौशाद के सिर पर चापट, कुल्हाड़ी और मूसर से वार कर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को बेडशीट में लपेटकर ट्रॉली बैग में डालकर थाना तरकुलवा क्षेत्र के सिवान में फेंक दिया।
पुलिस ने रजिया को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मूसर, स्टील का चापट, खून से सना ट्रॉली बैग और नौशाद का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। अन्य आरोपी रोमान और हिमांशु की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

