उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के डीएम और मंडलायुक्त बदले

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक reshuffle करते हुए 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस बदलाव में वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संतकबीरनगर और भदोही जैसे जिलों के जिलाधिकारी (DM) बदले गए हैं। इसके साथ ही वाराणसी के मंडलायुक्त और निदेशक सूचना शिशिर की जिम्मेदारी भी बदली गई है।
प्रमुख फेरबदल इस प्रकार हैं:
एल वेंकटेश्वरलू से प्रमुख सचिव परिवहन और रोडवेज अध्यक्ष का प्रभार हटाया गया है, लेकिन समाज कल्याण, सैनिक कल्याण और ग्राम विकास संस्थानों की जिम्मेदारी उनके पास रहेगी।
अमित गुप्ता को स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ परिवहन और रोडवेज अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रेरणा शर्मा अब हापुड़ की डीएम नहीं रहेंगी, उन्हें निदेशक सूडा बनाया गया है। उनकी जगह अभिषेक पांडे हापुड़ के नए डीएम होंगे।
रविंद्र कुमार को आजमगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि नवनीत सिंह चहल अब विशेष सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय होंगे। अनुपम शुक्ला अंबेडकरनगर के नए डीएम होंगे, वहीं अविनाश सिंह को बरेली का डीएम नियुक्त किया गया है।
गौरव कुमार लखनऊ के नए नगर आयुक्त होंगे, जबकि इंद्रजीत सिंह को विशेष सचिव ऊर्जा बनाया गया है। आर्यका अखौरी गाजीपुर की डीएम से हटाकर स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव बनाई गई हैं।
अविनाश कुमार गाजीपुर के नए डीएम होंगे और मृदुल चौधरी झांसी के डीएम नियुक्त हुए हैं। महेंद्र सिंह तंवर अब कुशीनगर के डीएम होंगे, जबकि विशाल भारद्वाज मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव बनाए गए हैं।
विशाल सिंह भदोही के डीएम से हटाकर विशेष सचिव संस्कृति बनाए गए हैं। शैलेश कुमार भदोही के नए डीएम बने हैं।
वाराणसी में अहम बदलाव:
अब तक वाराणसी के जिलाधिकारी रहे एस राजलिंगम को मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं सत्येंद्र कुमार, जो अब तक मुख्यमंत्री के विशेष सचिव थे, वाराणसी के नए डीएम बनाए गए हैं। यह दूसरी बार है जब वाराणसी के डीएम को ही मंडलायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

