टकटकपुर में पारिवारिक कलह से तंग विवाहिता ने की आत्महत्या, मासूम बेटे ने दी दादी को जानकारी

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद से परेशान एक विवाहिता ने अपने तीन वर्षीय बेटे शौर्य के सामने ही कमरे में चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब मासूम शौर्य ने अपनी दादी को मां के फंदे से झूलने की बात बताई।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम के साथ ही मृतका के मायके पक्ष को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता रवि प्रकाश, निवासी सिंधी ताली, वसंत नगर कॉलोनी (चंदौली), ने बताया कि उनकी बेटी सोनी की शादी 7 दिसंबर 2022 को टकटकपुर के पार्वती नगर निवासी अशोक कुमार सेठ के बड़े बेटे चंदन सेठ के साथ हुई थी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, महिला की आत्महत्या के पीछे घरेलू कलह को प्रमुख कारण माना जा रहा है।

