विश्व पृथ्वी दिवस पर गंगातट पर जुड़े हाथ से हाथ

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वसुंधरा को प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण बनाने का संकल्प लिया गया।धरा पर चहुंओर हरियाली, स्वच्छ वायु, निर्मल गंगा, जल संचयन के लक्ष्य के साथ सभी ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया।सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे के हाथों को थामकर संगठित प्रयास के लिए प्रेरित किया।
मंगलवार को गायघाट पर 137 सीईटीएफ 39 गोरखा रेजिमेंटगंगा टास्क फोर्स, बिहार रेजिमेंट, नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर, 97 बटालियन एनसीसी, बंगाली टोला विद्यालय, अखंड हिंद फ़ौज व वाराणसी नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया।गंगा किनारे सभी को गंगा निर्मलीकरण के लिए संकल्प दिलाया गया। गंगातट पर श्रमदान के दौरान झाड़ू लगाकर कूड़े-कचड़े समेटेकर गार्बेज बैग की सहायता से निस्तारण हेतु भेजा गया।हर हर गंगे नमामि गंगे नहीं रुकेंगे हम स्वच्छ करेंगे के गगनभेदी उद्घोष से उत्तरवाहिनी का किनारा गूंज उठा।
गंगा टास्क फोर्स के अधिकारी अजय कुमार ओझा ने कहा कि सेना के जवानों की एक विशेष टुकड़ी गंगा निर्मलीकरण के लिए आमजन के सहयोग से निरंतर स्वच्छता अभियान और पौधरोपण को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि हमारे खेतों की हरियाली मां गंगा से ही हैं।पेयजल के लिए बड़ी जनसंख्या मां गंगा पर निर्भर हैं। भारत की जीवनरेखा मां गंगा की स्वच्छता के लिए निरंतर लगे रहना हैं।
इस दौरान सूबेदार देवेंद्र बसनेट, धनेश कुमार, जय विश्वकर्मा, शिवांगी पांडेय, रेनू जायसवाल, दीपशिखा कन्नौजिया, अजय कन्नौजिया, किरण पांडेय, सुपरवाइजर प्रवीण यादव समेत नगर निगम के कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

