छात्र की हत्या मामले में स्कूल प्रबंधक का बेटा गिरफ्तार; अधिवक्ताओं ने निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग की

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। नटिनियादाई स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के पार्किंग कंपाउंड में बने एक कमरे में मंगलवार को 12वीं के छात्र हेमंत कुमार सिंह (18) की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार को दी सेंट्रल बार एसोसिएशन और दी बनारस बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि शिवपुर थानाध्यक्ष मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए उन्हें तत्काल हटाया जाए। साथ ही, घटना के वक्त मौजूद दोनों लड़कों से पूछताछ कर अन्य जिम्मेदारों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। अधिवक्ताओं ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने और किसी राजपत्रित अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।
मामले में पुलिस ने घटनास्थल से .32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल, एक कारतूस, एक खोखा, एक मैगजीन, और कोल्डड्रिंक की बोतल व ग्लास बरामद किया है। मृतक हेमंत के पिता और अधिवक्ता कैलाश चंद्र वर्मा की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों में स्कूल का असिस्टेंट डायरेक्टर रवि सिंह (जो स्कूल प्रबंधक का बेटा है) के अलावा हेमंत के दोस्त शशांक और किशन शामिल हैं।
पुलिस ने रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शशांक समेत पांच अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। किशन की तलाश की जा रही है। हेमंत मूल रूप से सिंधौरा थाना क्षेत्र के मरुई गांव का रहने वाला था और परमानंदपुर में अपने चाचा, रिटायर्ड चिकित्साधिकारी डॉ. सीपी वर्मा के यहां रहकर पढ़ाई करता था।
घटना वाले दिन दोपहर करीब 1:30 बजे रवि सिंह ने हेमंत को फोन कर बुलाया। हेमंत अपने दोस्तों शशांक और किशन के साथ रवि के घर के पास पार्किंग कंपाउंड में स्थित कमरे में पहुंचा। वहीं उसे गोली मारी गई। गोली लगने के बाद रवि सिंह खुद हेमंत को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि पिस्टल के साथ आरोपी रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और पिस्टल का लाइसेंस निरस्त किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

