एक्शन में सरकार: आतंकियों की हुई पहचान, स्केच जारी

जम्मू, जनमुख न्यूज़। मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार जहां इस घटना से प्रभावित लोगों को वहां से निकलने के उपाय में जुट गई वहीं आतंकियों की तलाश भी तेज कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने शुरुआती जांच के बाद चार आतंकियों की स्केच भी जारी कर दी है और की पहचान और नाम भी बताए गए हैं। उधर सऊदी अरब के दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली पहुंचते ही अधिकारियों के साथ मीटिंग की और इस घटना के बाद आगे की कार्रवाई के बारे में चर्चा की।
आतंकी हमले के बाद बुधवार सुबह से सेना से लेकर एनआईए, पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। ड्रोन और हेलिकॉप्टर से चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है। साथ ही आतंकियों की तलाश की जा रही है। जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक हाई अलर्ट जारी है। इस बीच बताया गया है कि पहलगाम हमले में दो पाकिस्तानी दहशतगर्द भी शामिल थे। उनके साथ में दो स्थानीय आतंकी भी थे। अब तक चार आतंकियों के बारे में जानकारियां सामने आई हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने हमला करने वाले तीन आतंकियों के स्केच भी जारी किए हैं। स्थानीय आतंकियों के नाम आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, आदिल ठाकुर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। आदिल गुरी, बिजबेहड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। आशिफ शेख का जैश-ए-मोहम्मद से कनेक्शन बताया जा रहा है। आशिफ मोंघामा, मीर मोहल्ला (त्राल) का रहने वाला बताया जा रहा है।
बुधवार को श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीसीआर में हमले में मारे गए लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और दहशतगर्दों की तलाश तेज कर दी गई है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बायसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस नृशंस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई, जबकि 17 अन्य घायल हुए हैं। आतंकी सेना की वर्दी में आए थे और उन्होंने पर्यटकों से पहले धर्म पूछकर, फिर उन्हें गोली मार दी। मृतकों में अधिकांश हिंदू पर्यटक शामिल हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक भी मारे गए।

