वाराणसी में बढ़ते अपराधों के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएमओ कार्यालय के घेराव की कोशिश नाकाम

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले में बढ़ती रेप और हत्या की घटनाओं के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह ने सड़क पर अपनी गाड़ी पर चढ़कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वाराणसी धर्म और अध्यात्म की नगरी है, लेकिन यहां अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है और प्रशासन पूरी तरह विफल नजर आ रहा है।
सभा के बाद जब कार्यकर्ता पीएमओ कार्यालय की ओर बढ़े, तो पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की।
गुस्से में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की तस्वीर पर कालिख पोत दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और प्रदर्शनकारियों को हटाया। यूथ कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर संगठन ने एडीसीपी को ज्ञापन भी सौंपा।

