मुंबई इंडियंस की चौथी जीत, ट्रेंट बोल्ट और रोहित शर्मा के शानदार खेल ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

हैदराबाद, स्पोर्ट्स न्यूज़। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 20 रन से पहले ही चार विकेट गंवा दिए। हालांकि हेनरिक क्लासेन (71) और इम्पैक्ट प्लेयर अभिनव मनोहर (43) ने छठे विकेट के लिए 99 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए।
मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।
जवाब में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। टीम ने 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए और मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ मुंबई ने अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचते हुए अपने 10 अंक पूरे किए, जबकि हैदराबाद आठ में से छह मैच हारकर नौवें स्थान पर बनी हुई है।

