हेमंत हत्याकांड: अपनादल कमेरावादी का जोरदार प्रदर्शन, स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। एक स्कूल में इंटर के छात्र हेमंत की हत्या के विरोध में गुरुवार को अपनादल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हत्यारों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कचहरी मार्ग से जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय तक मार्च किया।
प्रदर्शन कार्यो ने मांग की कि हेमंत हत्याकांड के मुख्य आरोपी, विद्यालय प्रबंधक आरबी सिंह सहित सभी दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी हो, चूंकि हत्या स्कूल परिसर में हुई है, ज्ञानदीप स्कूल की मान्यता तत्काल रद्द की जाए, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए, इस हत्याकांड की जांच किसी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से कराई जाए तथा सभी आरोपियों को भारतीय जनता पार्टी तत्काल अपने संगठन से निष्कासित करे।
प्रदर्शन का नेतृत्व अपनादल कमेरावादी के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने किया। कार्यकर्ताओं ने “हत्यारों को सत्ता का संरक्षण क्यों, योगी-मोदी जवाब दो” जैसे नारे लगाते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
इससे एक दिन पहले, वकीलों ने भी कचहरी परिसर में हड़ताल कर डीएम के समक्ष प्रदर्शन किया था। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

