“पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक संपन्न: सभी दलों ने एकजुट होकर कार्रवाई का समर्थन किया”

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर संसद भवन में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गई है। इस महत्वपूर्ण बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित कई अन्य वरिष्ठ मंत्रियों और विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई और इसमें हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी साझा की गई और सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि सभी दलों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने का संकल्प लिया और सरकार को कठोर कदम उठाने के लिए समर्थन देने की बात कही।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा कि विपक्ष ने इस नृशंस हमले की निंदा की है और सरकार को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने की जरूरत पर बल दिया।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने घटना में सुरक्षा चूक को लेकर सवाल उठाए और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा सहित अन्य नेताओं ने भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार का समर्थन दोहराया।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाने की सलाह दी और सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक पर सवाल उठाए। उन्होंने इस हमले को धर्म के आधार पर किया गया अमानवीय कृत्य बताया और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।
इस बैठक से यह स्पष्ट संदेश गया कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल एकजुट हैं और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई में सरकार के साथ खड़े हैं।

