बीएचयू डेयरी कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में स्वास्थ्य समस्याओं का जिक्र

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बीएचयू की डेयरी में कार्यरत एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी दिलीप राय (41) ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दिलीप ने पाइल्स सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के चलते मानसिक तनाव की बात कही है।
दिलीप राय वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र स्थित कंदवा अमरा खैरा चक का निवासी था और परिवार के साथ वहीं रहता था। उनके परिवार में पत्नी और एक बच्चा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

