वाराणसी: छात्र हत्याकांड को लेकर अपना दल कमेरावादी का विरोध प्रदर्शन, पीएमओ जाने से पहले पुलिस ने रोका

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। छात्र हेमंत सिंह पटेल की हत्या के विरोध में शनिवार दोपहर अपना दल कमेरावादी के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय की ओर कूच करने निकले। इस दौरान सिराथू विधानसभा से विधायक पल्लवी पटेल भी उनके साथ मौजूद रहीं।
पीएमओ से लगभग 150 मीटर पहले गुरुधाम चौराहे पर पुलिस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस और नोकझोंक भी हुई।
अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ता शिवपुर में हुए छात्र हत्या मामले को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों को शांत कराने और समझाने का प्रयास करते रहे।

