दिनदहाड़े भाजपा पार्षद की चाची की चेन छिन ले गए बदमाश

वाराणसी, जनमुख न्यूज। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चैन स्नैचरों पर लगाम लगाम लगाने पर प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। सोमवार सुबह चितईपुर थाना क्षेत्र के ब्रज भूषण शर्मा की पत्नी ब्रजबाला देवी के गले से बाइक सवार बदमाश सोने की चेन लूटकर भाग निकले। छीनाझपटी के दौरान बदमाशों ने ब्रिजबाला को धकेल दिया था। इसके बाद वह सड़क पर गिरकर घायल हो गर्इं। घटना की सूचना पर पीड़िता के परिजन और भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंच गये। परिजनों व कार्यकर्ताओं ने दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर रोष व्यक्त किया। बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ब्रजबाला चितईपुर थाना क्षेत्र के महामनापुरी कालोनी (नासिरपुर) की रहनेवाली और करौंदी के सभासद श्यामभूषण शर्मा की चाची हैं। यह घटना उनके घर के बाहर हुई। इस घटना के बाद कालोनी और आसपास की महिलाओं में असुरक्षा की भावना घर कर गई है। भुक्तभोगी महिला के पति ब्रज भूषण शर्मा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं। कहाकि चितईपुर थाने में महिला थाना प्रभारी जल्दी फोन नही उठातीं। पुलिसकर्मियों की कार्यशैली ठीक नही है। नोची गई चेन की कीमत करीब एक लाख रूपये बताई गई है। उधर, चितईपुर थाना प्रभारी निकिता सिंह ने बताया कि भुक्तभोगी महिला के भतीजे और सभासद श्यामभूषण शर्मा ने किसी लोकल के होने की आशंका जाहिर की है क्योंकि बाहरी व्यक्ति को इतनी सटीक जानकारी नहीं हो सकती है ।
पति ने बताया कि मेरी पत्नी सुबह टहलने निकली थी। महामनापुरी कालोनी पार्क में टहलकर वह घर लौटीं। पत्नी ब्रजबाला घर के दरवाजे पर खड़ी थी। इसी दौरान वह चाचा से बात करने लगीं। तभी हेलमेट लगाए बाइक सवार दाहिनी ओर से धीरे-धीरे आता दिखा। बार्इं ओर से गमछे से चेहरा ढके (नकाबपोश) दूसरा व्यक्ति आया। गमछा से चेहरा ढके व्यक्ति ने पत्नी से पूछा कि मुकेश शर्मा का घर कहां है। इस पर पत्नी ने कहाकि इधर इस नाम का कोई व्यक्ति नही रहता। इसी बीच पत्नी जब दूसरी तरफ देखने लगीं तभी मौका पाकर गमछा से चेहरा ढके बदमाश ने उनके गले से दस ग्राम वजनी चेन नोच ली। पत्नी ने शोर मचाया, तब तक बदमाश दौड़कर अपने साथी की बाइक पर सवार हुआ और दोनों भाग निकले। इधर पत्नी का शोर सुनकर हमलोग बाहर आये। पड़ोस के एक व्यक्ति ने अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा किया लेकिन कालोनी पार्क के पास से दोनों बदमाश निकल गये।

इसे भी पढ़े-
सड़क दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता की मौत

सुलतानपुर, जनमुख न्यूज। जिले में मोटरसाइकिल सवार एक कनिष्ठ अभियंता की हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक वाहन से टक्कर लगने से Read more

आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से हड़कंप

लखनऊ, जनमुख डेस्क। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। एयरपोर्ट Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *