14 साल के वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक शतक से राजस्थान ने गुजरात को रौंदा

जयपुर, जनमुख न्यूज़। महज 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लिया। यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज और टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है, जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी।
सूर्यवंशी ने 38 गेंदों पर 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 265.79 का रहा। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया — जो इस आईपीएल सीजन का सबसे तेज अर्धशतक है — और फिर अगले 18 गेंदों में तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंच गए। उनकी इस अद्भुत पारी और 11.5 ओवर में हुई 166 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने सुनिश्चित किया कि राजस्थान ने गुजरात के 209 रनों के बड़े लक्ष्य को 25 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया।
सोमवार को खेले गए इस आईपीएल के 47वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल और जोस बटलर के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 209 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर 212 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस शानदार जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में एक स्थान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गई है। अब उनके खाते में छह अंक और नेट रन रेट -0.349 हो गया है। वहीं, गुजरात टाइटंस एक स्थान फिसलकर तीसरे पायदान पर आ गई। गुजरात की हार से मुंबई इंडियंस को जबरदस्त फायदा हुआ, जो बेहतर नेट रन रेट के चलते अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) 14 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।
राजस्थान की इस जीत में यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 70 रन बनाए, जबकि कप्तान रियान पराग ने 15 गेंदों पर नाबाद 32 रन जोड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया।

