वाराणसी: गंगा घाट पर नाम और धर्म पूछकर 18 वर्षीय युवक की पिटाई, लाठी-डंडों से हमला कर कमरे में किया बंद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। दशाश्वमेध घाट क्षेत्र में सोमवार रात एक 18 वर्षीय युवक के साथ हैरान कर देने वाली घटना हुई। चौरहट पुरानी बस्ती पड़ाव निवासी रेहान, पुत्र मोहम्मद सलीम, गंगा आरती देखने घाट पर गया था। आरती के बाद वह सीढ़ियों पर बैठा था, तभी 8 से 10 युवकों का एक झुंड वहां पहुंचा और उसका नाम पूछा। जब रेहान ने अपना नाम मोहम्मद रेहान बताया, तो युवकों ने उस पर धर्म पूछते हुए हमला कर दिया।
आरोप है कि “मुस्लिम हो?” कहते हुए युवकों ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। लात-घूंसे बरसाने के बाद उसे खींचकर ऊपर ले जाया गया और गंगा सेवा निधि के कार्यालय में बंद कर दिया गया। वहां आरोपियों ने लोहे की रॉड, लाठी और डंडों से रेहान की बुरी तरह पिटाई की। इस दौरान वह कई बार बेहोश हो गया। करीब दो घंटे तक उसे बंधक बनाकर पीटा गया और फिर घाट की सीढ़ियों पर फेंककर आरोपी फरार हो गए।
किसी तरह होश में आने के बाद रेहान घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। शरीर पर पिटाई के गंभीर निशान देख परिजन उसे तुरंत थाने और फिर कबीरचौरा अस्पताल ले गए। फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है।
इस मामले में दशाश्वमेध थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

