कानपुर पहुंचे राहुल गांधी, आतंकवाद पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिजनों से की मुलाकात

कानपुर, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बुधवार को कानपुर पहुंचे। वह दोपहर 3:35 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरे और वहां से सीधे हाथीपुर स्थित शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे, जो हाल ही में पहलगाम में आतंकवादियों की गोलीबारी में शहीद हो गए थे। राहुल गांधी ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और लगभग 20 मिनट तक वहां रुके।
इस दौरान उन्होंने परिवार की बात पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से फोन पर करवाई। बातचीत के दौरान शुभम के पिता ने प्रियंका से कहा कि आतंकवाद ने आपकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी को भी हमसे छीन लिया था। प्रियंका गांधी ने करीब सात मिनट तक परिजनों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया।
राहुल गांधी की यह संवेदना यात्रा, पीड़ित परिवार के प्रति उनकी सहानुभूति और समर्थन को दर्शाती है

