अजमेर: नाज होटल में भीषण आग, मां ने बचाई बच्चे की जान, 4 की मौत

जयपुर, जनमुख न्यूज़। राजस्थान के अजमेर शहर के डिग्गी बाजार इलाके में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां स्थित पांच मंजिला नाज होटल में करीब सुबह 8 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि होटल में ठहरे जायरीन को संभलने का मौका तक नहीं मिला। अफरा-तफरी मच गई और कई लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, होटल के एयर कंडीशनर (एसी) में धमाका होने के बाद आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गई। इसी दौरान, एक मां ने जब कोई रास्ता नहीं देखा तो उसने जान जोखिम में डालकर अपने डेढ़ साल के बच्चे को खिड़की से नीचे फेंक दिया। सौभाग्यवश नीचे खड़े लोगों ने बच्चे को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि वह थोड़ा झुलस गया।
इस दर्दनाक हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 5 लोग घायल हैं, जिनमें मासूम बच्चा भी शामिल है। सभी घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
होटल तंग गलियों में स्थित होने के कारण दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच सकीं और रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब आधे घंटे की देरी हुई। इस दौरान कई दमकल और पुलिसकर्मी भी धुएं और गर्मी के कारण बेहोश हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। इस हादसे ने होटल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि नाज होटल में न तो अग्निशमन यंत्र थे, न ही कोई आपातकालीन निकास व्यवस्था।

